हमारे लिए सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक जीतना निराशाजनक रहा: पंजाब किंग्स के कोच बांगड़ |

हमारे लिए सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक जीतना निराशाजनक रहा: पंजाब किंग्स के कोच बांगड़

हमारे लिए सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक जीतना निराशाजनक रहा: पंजाब किंग्स के कोच बांगड़

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 10:49 PM IST, Published Date : May 19, 2024/10:49 pm IST

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) पंजाब किंग्स के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने रविवार को इस बात पर अफसोस जताया कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अपने सात घरेलू मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करने में सफल रही।

पंजाब किंग्स ने इस सत्र में अपने घरेलू मैचों मुल्लांपुर और धर्मशाला में खेले थे। टीम का अभियान रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से चार विकेट से हार के बाद 14 मैचों में 10 अंकों के साथ समाप्त हुआ। दस टीमों की तालिका में पंजाब की टीम नौवें पायदान पर रही।

उन्होंने सनराइजर्स से छह विकेट की हार के संवाददाता सम्मेलन में बाद कहा, ‘‘ हम घरेलू परिस्थितियों से तालमेल नहीं बिठा सके। हमने घर से बाहर सात में से चार मैच जीते लेकिन सात घरेलू मैचों में से हम केवल एक ही जीत सके। इस टूर्नामेंट में अगर किसी टीम को आगे बढ़ना है, तो निश्चित रूप से यह चिंताजनक है पहलू है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र के बीच में हम लगातार चार मैचों में हारे और ये सभी हमारे घरेलू मैच थे। हम दो बेहद करीबी मुकाबलों को भी अपने पक्ष में नहीं कर सके। हम महत्वपूर्ण क्षणों में जीत नहीं सके। अगर आप चीजों को सत्र के बाद के लिए छोड़ देंगे तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण रहेगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)