कोविड-19 के दौरान दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां बढ़ने की आशंका: अदालत | Mosquito borne diseases feared to increase in Delhi during Covid-19: Court

कोविड-19 के दौरान दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां बढ़ने की आशंका: अदालत

कोविड-19 के दौरान दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां बढ़ने की आशंका: अदालत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 24, 2021/11:14 am IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मच्छरों की समस्या पर चिंता जताते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यदि तत्काल स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो कोविड-19 महामारी के बीच, रोगवाहक जंतुओं से फैलने वाली बीमारियां बढ़ सकती हैं जिससे स्थिति और विकट हो सकती है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की एक पीठ ने दिल्ली में मच्छरों की समस्या पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर दिल्ली सरकार तथा निकाय संस्थाओं द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं।

अदालत ने दिल्ली सरकार, तीनों नगर निगम, दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर परिषद को निर्देश दिया कि वे मच्छरों की समस्या के निदान के लिए उठाए गए कदमों और भावी कार्रवाई पर अपनी स्थिति रिपोर्ट पेश करें। मामले की अगली सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने 28 मई को होगी।

भाषा यश अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)