एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश में पांच मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता वाले औरैया संयंत्र को शुरु किया | NTPC launches 5 MW solar power auraiya plant in Uttar Pradesh

एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश में पांच मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता वाले औरैया संयंत्र को शुरु किया

एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश में पांच मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता वाले औरैया संयंत्र को शुरु किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : February 20, 2021/3:06 pm IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में एक परियोजना के तहत पांच मेगा वाट सौर क्षमता वाले संयंत्र को चालू करने की घोषणा की।

यह क्षमता, राज्य की राजधानी लखनऊ से लगभग 200 किलोमीटर दूर औरैया में स्थित कंपनी के 20 मेगावाट क्षमता वाली सौर पीवी परियोजना का हिस्सा है।

एनटीपीसी ने नियामक बीएसई को बताया, ‘‘… हम सूचित करना चाहते हैं कि सफल शुरुआत के परिणामस्वरूप, औरैया में 20 मेगावाट औरैया सोलर पीवी प्रोजेक्ट के लिए पांच मेगावाट का अंतिम भाग क्षमता को 20 फरवरी 2021 से वाणिज्यिक परिचालन के लिए प्रभावी घोषित किया गया है।’’

इसके साथ, एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता क्रमशः 52,115 मेगावाट और 64,880 मेगावाट हो गई है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)