मालोर्का में अपनी अकादमी के विस्तार कार्य को देखने पहुंचे नडाल | Nadal arrives in Malorka to see his academy's expansion work

मालोर्का में अपनी अकादमी के विस्तार कार्य को देखने पहुंचे नडाल

मालोर्का में अपनी अकादमी के विस्तार कार्य को देखने पहुंचे नडाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 8, 2021/1:28 pm IST

मैड्रिड, आठ अप्रैल (एपी) मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे स्पेनिश स्टार राफेल नडाल गुरूवार को समय निकालकर मालोर्का में अपनी अकादमी में हो रहे ताजा विस्तार कार्य को देखने पहुंचे जहां इस समय 140 छात्र शिक्षा के साथ टेनिस की ट्रेनिंग लेने में जुटे हैं।

नडाल सात नये ढके हुए क्ले कोर्ट का जायजा लेने पहुंचे जिनका काम पूरा होने वाला है। उन्होंने चार इंडोर हार्ड कोर्ट की प्रगति भी देखी। इसके अलावा उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग, फिजियोथेरेपी, मनोविज्ञान, पोषण और खेल चिकित्सा के लिये बनी नयी जगह भी देखी।

मोंटे कार्लो टेनिस मास्टर्स 11 अप्रैल से शुरू होना है और नडाल इसमें रिकार्ड 12वां खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगे। उनके पास 2021 फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये भी एक अतिरिक्त हफ्ता होगा क्योंकि गुरूवार को घोषणा की गयी कि टूर्नामेंट कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद सात दिन के लिये स्थगित कर दिया जायेगा।

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers