आयकर भरने का नया पोर्टल सात जून से मोबाईल के लिए भी उपयुक्त | New portal to fill income tax suitable for mobile from June 7

आयकर भरने का नया पोर्टल सात जून से मोबाईल के लिए भी उपयुक्त

आयकर भरने का नया पोर्टल सात जून से मोबाईल के लिए भी उपयुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 29, 2021/4:59 pm IST

नयी दिल्ली 29 मई (भाषा) आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सात जून को आयकर विवरण भरने के लिए एक नया पोर्टल इ-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा।

आयकर विभाग के अनुसार इसे मोबाईल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा और इस पर पहले से भरे आयकर विवरण आईटीआर आयकर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।

विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयकर विभाग सात जून 2021 को एक नया इ-फाइलिंग पोर्टल http://incometax.gov.in शुरू करेगा। यह पोर्टल वर्तमान http://incometaxindiaefiling.gov.in की जगह काम करेगा।

विभाग ने कहा है कि इस नए पोर्टल में एक नया मोबाईल एप भी होगा जिस पोर्टल पर करदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश सुलभ होंगे।

विभाग ने कहा है कि नया पोर्टल पेश किये जाने से पहले एक से छह जून तक इ-फाइलिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि यदि उन्हें कोई जवाब या सेवा प्रात करनी है तो, इस तिथियों से पहले या बाद में अपना आवेदन करें।

भाषा मनोहर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)