अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार.. | Number of people lost their lives due to corona virus infection in U.S. crosses 350,000

अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार..

अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : January 3, 2021/12:26 pm IST

बाल्टीमोर (अमेरिका), 3 जनवरी (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 3,50,000 के पार चली गई है। वहीं, क्रिसमस और नववर्ष उत्सव के दौरान भीड़ एकत्र होने को लेकर विशेषज्ञों ने एक बार फिर संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई है।

पढ़ें- रमन पर बिफरे सीएम बघेल, बोले- शराबबंदी क्यों नहीं की?, हम गोबर का पैसा दे रहे हैं, डॉ रमन ने लूटन…

जॉन हॉप्किंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह तक 3,50,000 लोग इस घातक वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके थे जबकि देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो करोड़ के पार चली गई।

पढ़ें- डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश सरकार से मांगा 9000 कर…

अमेरिका ने स्वास्थ्यकर्मियों और 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बचाव के लिए कोविड-19 के दो टीकों का उपयोग शुरू किया है। हालांकि, टीकाकरण कार्यक्रम की गति बेहद धीमी होने को लेकर इसकी आलोचना की जा रही है।

पढ़ें- गुलाबों से हुआ सीएम भूपेश बघेल का स्वागत, मंत्र…

नॉर्थ कैरोलाइना और एरिजोना समेत कई राज्यों में पिछले कई दिनों से एक ही दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में सबसे अधिक मौत के मामले अमेरिका में सामने आए हैं। ब्राजील में इस घातक वायरस के कारण अब तक 1,95,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 
Flowers