त्यौहारी मांग बढ़ने से दिल्ली में तेल तिलहन के भाव सुधरे | Oil oilseed prices improve in Delhi as glad rags demand rises

त्यौहारी मांग बढ़ने से दिल्ली में तेल तिलहन के भाव सुधरे

त्यौहारी मांग बढ़ने से दिल्ली में तेल तिलहन के भाव सुधरे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 24, 2021/12:09 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) देश-विदेश में तिलहन स्टॉक कम होने की चर्चाओं तथा त्यौहारी मांग के बढ़ने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों को छोड़कर लगभग सभी तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख रहा। हल्के तेलों की वैश्विक मांग बढ़ने के बीच सूरजमुखी तेल का भाव 1,480 डॉलर प्रति टन के रिकॉर्ड स्तर को छू गया।

बाजार के जानकार सूत्रों के अनुसार दुनियाभर में तिलहन के स्टॉक की तंगी महसूस की जा रही है और पाइपलाइन बिल्कुल खाली है। तेल की बेहद कम आपूर्ति (शार्ट सप्लाई) की वजह से आने वाले महीनों में भी तेल तिलहनों के वैश्विक भाव में तेजी रहने के आसार हैं।

उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के वैश्विक मांग बढ़ने के बीच सूरजमुखी तेल का भाव 1,465 डॉलर से बढ़कर रिकार्ड 1,480 डॉलर प्रति टन की ऊंचाई पर जा पहुंचा है जिसका असर सोयाबीन रिफाइंड के साथ साथ अन्य तेलों पर भी दिखा। देश के बाजारों में सूरजमुखी तेल का भाव (जीएसटी और सारे शुल्क समेत) लगभग 168 रुपये किलो है।

सोयाबीन की निर्यात के साथ साथ स्थानीय मांग है। सोयाबीन खली (तेल रहित खल-डीओसी) की स्थानीय के साथ साथ भारी निर्यात मांग है। पाल्ट्री के चारे के रूप में इस्तेमाल आने वाले डीओसी की 25-30 लाख टन की अगले महीनों में मांग रहेगी। ऐसे में सरकार को इसका संभलकर निर्यात करने की ओर ध्यान देना होगा ताकि स्थानीय मांग पर कोई प्रतिकूल असर न आये।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अरसात के कारण सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई है और बेहतर दाने की कमी है। इसे देखते हुए आगामी बिजाई के लिए बीज को बचाकर रखना चाहिये जिसकी दिक्क्त आ सकती है। सोयाबीन को मिली अच्छी कीमत को देखते हुए आगे इसके बिजाई बढ़ने के आसार हैं। कल रात शिकागो एक्सचेंज में लगभग 3.5 प्रतििशत की तेजी रही जिससे यहां सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों पर अनुकूल असर हुआ।

पामोलीन की वैश्विक मांग होने और त्यौहारों के कारण स्थानीय मांग के बढ़ने से सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में भी लाभ देखने को मिला।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,395 – 6,445 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 6,010- 6,075 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,880 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,375 – 2,435 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,125 – 2,240 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,250 – 15,250 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,400 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,450 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,650 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,500 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,450 रुपये।

पामोलिन कांडला 11,420 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी 5,180 – 5,210 रुपये,

लूज में 5,010- 5,060 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)