ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से तेल- तिलहनों में गिरावट, सरसों तेल 200 रुपये घटा | Oil-oilseeds fall, mustard oil slashed by Rs 200 due to weakening of demand at high prices

ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से तेल- तिलहनों में गिरावट, सरसों तेल 200 रुपये घटा

ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से तेल- तिलहनों में गिरावट, सरसों तेल 200 रुपये घटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 11, 2021/1:27 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) विदेशों में खाद्य तेलों के ऊंचे दाम के साथ साथ घरेलू बाजार में भी खाद्य तेलों के चढ़े भाव पर मांग कमजोर पड़ने से सोमवार को स्थानीय तेल तिलहन बाजार में गिरावट का रुख रहा। सरसों तिलहन 100 रुपये नीचे बोली गई जबकि सरसों तेल दादरी में 200 रुपये क्विंटल की गिरावट रही।

बाजार सूत्रों का कहना है कि देश- विदेश में भाव ऊंचे होने से मांग कमजोर पड़ गई है। कारोबारी और उपभोक्ता अपनी जरूरत भर के लिये ही माल उठा रहे हैं। मलेशिया में कच्चा पॉम तेल का भाव पौना प्रतिशत नीचे बोला गया। वहीं शिकागो में भी सोयाबीन डीगम .80 प्रतिशत तक नीचे बोला जा रहा है। आयातित माल पर तो पहले से ही पड़ता नहीं है और अब मांग नहीं होने के कारण घटे भाव पर भी उठाव नहीं है।

वहीं घरेलू बाजार में भाव विदेशी तेलों के मुकाबले नीचे हैं। बिनौला तेल मिल डिलीवरी हरियाणा 11,000 रुपये पर दूसरे तेलों के मुकाबले काफी नीचे चल रहा है। सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली का भाव 150 रुपये घटकर 12,750 रुपये क्विंटल रह गया। वहीं सोयाबीन डीगम कांडला 150 रुपये घटकर 11,550 रुपये क्विंटल पर बोला गया।

मूंगफली तेल में निर्यात मांग से कोई घटबढ़ नहीं हुई और भाव 14,000 रुपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। वहीं, मूंगफली तिलहन में भी स्थिति पूर्ववत बनी रही।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,475 – 6,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,585- 5,650 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,210 – 2,270 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,950 -2,100 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,080 – 2,195 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,750 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,400 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,550 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,980 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,000 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,600 रुपये।

पामोलिन कांडला 10,650 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,575- 4,650 रुपये, लूज में 4,500- 4,535 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

भाषा

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)