श्रीलंका के पास तेल टैंकर में आग लगी, एक लापता व एक अन्य घायल | One missing and another injured in oil tanker fire near Sri Lanka

श्रीलंका के पास तेल टैंकर में आग लगी, एक लापता व एक अन्य घायल

श्रीलंका के पास तेल टैंकर में आग लगी, एक लापता व एक अन्य घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : September 3, 2020/1:37 pm IST

कोलंबो, तीन सितंबर (एपी) श्रीलंका के पूर्वी तट के पास बृहस्पतिवार को एक तेल टैंकर में आग लग गई जिससे चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया वहीं एक अन्य कर्मी घायल हो गया।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकरी दी। टैंकर पर चालक दल के 23 सदस्य थे।

प्रवक्ता कैप्टन इंदिका सिल्वा ने बताया कि आग ‘न्यू डायमंड’ टैंकर के इंजन रूम में लगी और फिर फैल गयी। टैंकर कुवैत से कच्चे तेल लेकर भारत जा रहा था।

नौसेना ने टैंकर की मदद के लिए चार पोत भेजे।

सिल्वा ने कहा कि जब तक पोत वहां पहुंचते, चालक दल के 19 सदस्य जीवन बचाने वाली नौकाओं में सवार हो गए थे। उन्हें इन पोतों पर ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि जब नौसेना के पोतों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तो कप्तान और दो अन्य सदस्यों ने भी टैंकर को छोड़ दिया। एक सदस्य लापता है।

पनामा में पंजीकृत टैंकर में जब आग लगी, वह उस समय श्रीलंका के पूर्व में करीब 38 समुद्री मील (70 किलोमीटर) दूर था।

एपी अविनाश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers