पीएम मोदी ने सूरत हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे का किया ऐलान | PM condoles death of 15 migrant workers in Surat tragedy, announces compensation

पीएम मोदी ने सूरत हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे का किया ऐलान

पीएम मोदी ने सूरत हादसे में 15 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शोक जताया, मुआवजे का किया ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : January 19, 2021/4:49 am IST

नई दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के सूरत जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से प्रवासी मजदूरों की मौत की घटना पर शोक जताया तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की भी घोषण की।

पढ़ें- सीएम बघेल का ऐलान- प्रदेश में बनेगा तेल घानी बोर्ड, राजिम मेला के लिए 54 एकड़ जमीन आरक्षित

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘सूरत में ट्रक हादसे में हुई मौतें दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
Read More News:  ‘हिंदू’ देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला, भाजपा नेताओं ने की ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

ज्ञात हो कि सूरत जिले के कोसांबा गांव में मंगलवार को सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे।