टेस्ट पदार्पण के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं पंत ने, विकेटकीपिंग पर काम करने की जरूरत: पोंटिंग | Pant, who has left most catches after Test debut, needs to work on wicketkeeping: Ponting

टेस्ट पदार्पण के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं पंत ने, विकेटकीपिंग पर काम करने की जरूरत: पोंटिंग

टेस्ट पदार्पण के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं पंत ने, विकेटकीपिंग पर काम करने की जरूरत: पोंटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : January 7, 2021/2:24 pm IST

सिडनी, सात जनवरी (भाषा) पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने गुरूवार को ऋषभ पंत की यहां तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन खराब विकेटकीपिंग की आलोचना करते हुए कहा कि इस भारतीय युवा ने अपने पदार्पण के बाद किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं और उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विल पुकोवस्की के दो बार कैच छोड़े, जब वह 26 और 32 रन के स्कोर पर थे जिसके बाद पदार्पण करने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये दोनों कैच रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर छूटे।

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से उसने दुनिया में किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं। इससे दिखता है कि उसे अपनी विकेटकीपिंग पर कुछ काम करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज जो दो कैच छूटे, उन्हें लपका जाना चाहिए था, यह बिलकुल सरल बात है। ’’

पोंटिंग ने कहा कि बल्लेबाजों के मुफीद सपाट पिच पर पुकोवस्की और भी खतरनाक साबित हो सकते थे।

पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं जिसमें पंत भी शामिल हैं। पोंटिंग ने कहा, ‘‘ ऋषभ शायद भाग्यशाली रहा कि पुकोवस्की ने इतने शानदार विकेट पर शतक या दोहरा शतक नहीं जमाया। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)