पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के पास, मुंबई में 97 रुपये के पार | Petrol crosses Rs 91 in Delhi, Rs 97 in Mumbai

पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के पास, मुंबई में 97 रुपये के पार

पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के पास, मुंबई में 97 रुपये के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 23, 2021/9:32 am IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को पुन: ईंधनों की खुदरा कीमतों में वृद्धि की गयी। इससे राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गयी और डीजल 81 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों की कीमत संबंधी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की खुदरा दरों में मंगलवार को 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी। इससे ईंधनों की खुदरा दरें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं।

इस वृद्धि से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 97.34 रुपये प्रति लीटर हो गयी। इसी तरह डीजल दिल्ली में 81.32 रुपये लीटर और मुंबई में 88.44 रुपये लीटर पर पहुंच गया।

पेट्रोल और डीजल की दरों में 21 व 22 फरवरी को वृद्धि नहीं की गयी थी। इससे पहले 12 दिन लगातार कीमतें बढ़ी थीं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 66 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया।

फरवरी में अब तक पेट्रोल की कीमतें 4.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दरें 4.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं। इसी तरह 2021 में अब तक पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हो चुका है।

पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये से अधिक हो गयी है। ये राज्य ईंधन पर अधिकतम मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाते हैं।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers