पेट्रोनेट का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा | Petronet's profits rise 30 percent in December quarter

पेट्रोनेट का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा

पेट्रोनेट का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 12, 2021/8:24 am IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस आयातक पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा।

कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 878.47 करोड़ रुपये या 5.86 रुपये प्रति शेयर था, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 675.18 करोड़ रुपये या 4.50 रुपये प्रति शेयर था।

पेट्रोनेट के प्रबंधन निदेशक और सीईओ ए के सिंह ने कहा कि ये बेहतरीन प्रदर्शन कंपनी की परिचालन कुशलता और प्रभावशाली वाणिज्यिक योजना के तहत है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मांग में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई।

उन्होंने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी के दाहेज टर्मिनल ने अपनी क्षमता के मुकाबले 97.3 प्रतिशत परिचालन किया, जबकि कोच्चि टर्मिनल का परिचालन क्षमता के मुकाबले 19.9 प्रतिशत रहा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)