पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला मिला | Power Grid Invit's IPO received 10 per cent contribution on day one

पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला मिला

पावर ग्रिड इनविट के आईपीओ को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : April 29, 2021/5:22 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पहले दिन 10 प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़े के अनुसार बिक्री पेशकश के लिये रखे गये 42,54,25,000 इकाइयों में से 4,32,42,100 इकाइयों के लिये बोलियां आयीं। संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3 प्रतिशत और अन्य निवेशकों के मामले में 19 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ में 4,993.48 करोड़ रुपये मूल्य के नये निर्गम जबकि शेरधारकों ने 2741.50 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर हिस्सेदारी बिक्री के लिये रखी है।

पेशकश के लिये कीमत दायरा 99-100 रुपये प्रति यूनिट है। बोली के लिये आखिरी दिन तीन मई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (पावर ग्रिड इनविट) ने बुधवार को बड़े निवेशकों से 3,480 करोड़ रुपये से अधिक जुटाया था।

पावर ग्रिड इनविट यूनिट बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध होगा।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers