प्रजनेश एटीपी चैलेंजर फाइनल में हारे | Prajnesh loses in ATP Challenger final

प्रजनेश एटीपी चैलेंजर फाइनल में हारे

प्रजनेश एटीपी चैलेंजर फाइनल में हारे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 16, 2020/6:15 am IST

कैरी (अमेरिका), 16 नवंबर (भाषा) भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को पहला सेट जीतने के बावजूद यहां एटलांटिक टाइर टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

चौथे वरीय भारतीय खिलाड़ी को रविवार को एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में एक घंटे और 33 मिनट में 6-3, 3-6, 0-6 से हार झेलनी पड़ी।

दुनिया के 146वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश ने 52,080 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट जीता।

बायें हाथ का भारतीय खिलाड़ी हालांकि दूसरे सेट में लय बरकरार रखने में विफल रहा और दूसरे वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।

प्रजनेश ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के थामस बेलुची को हराया था जबकि सेमीफाइनल में उन्हें डेनमार्क के माइकल टोर्पेगार्ड के खिलाफ वाकओवर मिला था। उन्होंने टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में शामिल रहे अमेरिकी जैक सोक को भी हराया था।

सातवें वरीय प्रजनेश का यह सातवां चैलेंजर फाइनल था जिसमें वह सिर्फ दो खिताब जीत पाए हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers