आरबीआई की आंतरिक समिति केंद्रीय बैंक के डिजिटल मुद्रा मॉडल पर कर रही विचार, जल्द होगा निर्णय | RBI's internal committee considering central bank's digital currency model, decision to be taken soon

आरबीआई की आंतरिक समिति केंद्रीय बैंक के डिजिटल मुद्रा मॉडल पर कर रही विचार, जल्द होगा निर्णय

आरबीआई की आंतरिक समिति केंद्रीय बैंक के डिजिटल मुद्रा मॉडल पर कर रही विचार, जल्द होगा निर्णय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 5, 2021/11:37 am IST

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई की आंतरिक समिति केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा जारी करने के तौर तरीकों पर गौर कर रही है और ‘ बहुत जल्दी ही ’ इस बारे में अपनी सिफारिश प्रस्तुत निर्णय देगी।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पूर्व में आधिकारिक रूप से डिजिटल मुद्रा लाने की घोषणा की थी। बिटकॉइन जैसे क्रिप्टोकरेंसी के प्रसार के बीच यह घोषणा की गयी थी। इस मुद्रा को लेकर आरबीआई की कई चिंताएं हैं। सरकार ने पिछले सप्ताह निजी क्रिप्टोकरेंसी बंद करने के लिये कदम उठाया।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा, ‘‘डिजिटल मुद्रा के संदर्भ में, मुझे लगता है कि हम पहले ही दस्तवेज जारी कर चुके हैं। हमारा डिजिटल भुगतान दस्तावेज यह बताता है कि आरबीआई में डिजिटल मुद्रा पर काम जारी है।’’

कानूनगो ने कहा कि डिजिटल मुद्रा शुरू करने के बारे में मौद्रिक नीति समिति कुछ समय पहले ही घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एक समिति इस पर गौर कर रही है। वास्तव में एक आंतरिक समिति इस पर ध्यान दे रही है। समिति केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के मॉडल के बारे में निर्णय करेगी और इस बारे में आपको जल्दी ही सूचना सुनने को मिलेगा।’’

हाल के समय में निजी डिजिटल मुद्रा/ऑनलाइन मुद्रा/क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता बढ़ी है।

भारत में नियामक और सरकार की ऐसी मुद्रा को लेकर चिंता है। वे इससे जुड़े जोखिम को लेकर चिंतित हैं।

केंद्रीय बैंक ने जनवरी में अपनी रिपोर्ट में कहा था, ‘‘इसके बावजूद, आरबीआई इस बात की संभावना टटोल रहा है कि क्या डिजिटल मुद्रा की जरूरत है। और अगर वाकई में इसकी जरूरत है, तब इसका परिचालन कैसे होगा।’’

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)