रीयल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा | Real Kashmir's Mason Robertson lifts four-match ban

रीयल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा

रीयल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 10, 2021/11:37 am IST

कोलकाता, 10 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने रीयल कश्मीर एफसी को बड़ी राहत देते हुए उसके सेंटर बैक मैसन राबर्टसन पर लगाया गया चार मैच का प्रतिबंध हटा दिया है।

एआईएफएफ की अनुशासन समिति ने पूर्व के एक मैच में रेफरी के लिये अपशब्दों का उपयोग करने पर राबर्टसन पर चार मैच का प्रतिबंध और दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था लेकिन अपीली समिति ने टीम के दूसरे प्लेऑफ से ठीक पहले इसे हटाने का फैसला किया।

एआईएफएफ अपीली समिति ने कहा कि खिलाड़ी पर लगाये गये चार मैच के प्रतिबंध के फैसले में प्रमाणिकता का अभाव था और इसलिए उसे निरस्त किया गया।

मैसन और उनके पिता डेविड राबर्टसन (क्लब के मुख्य कोच) को चार फरवरी को इंडियन एरोज के खिलाफ खेले गये आई लीग मैच के दौरान रेफरी के लिये अपशब्दों का उपयोग करने के कारण शनिवार को चार मैचों के लिये निलंबित कर दिया गया था और उन पर दो – दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

अपीली समिति ने फैसले में कहा कि पिता-पुत्र के कथित अपराध को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता है और इनका आंकलन अलग अलग होना चाहिए।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)