सात्विक-चिराग तथा तनीषा-अश्विनी थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे |

सात्विक-चिराग तथा तनीषा-अश्विनी थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे

सात्विक-चिराग तथा तनीषा-अश्विनी थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 10:52 PM IST, Published Date : May 17, 2024/10:52 pm IST

बैंकॉक, 17 मई (भाषा) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अनुभवी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी शुक्रवार को यहां थाईलैंड ओपन में मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप पर सीधे गेम में जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान काबिज भारतीय जोड़ी ने इस सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आरिफ और याप पर 21-7, 21-14 से आसान जीत हासिल की।

अंतिम चार चरण में उनका सामना चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी से होगा।

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। इस जोड़ी को ली यू लिम और शेन सेउंग चान की छठी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरियाई जोड़ी पर 21-15 21-23 21-19 से जीत हासिल करने के लिए एक घंटे 16 मिनट तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

सेमीफाइनल में भारतीयों का सामना शीर्ष वरीय थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजई की जोड़ी की चुनौती होगी।

युवा भारतीय शटलर मेईराबा लुवांग मैसनाम का शानदार सफर खत्म हो गया। उन्हें थाईलैंड के चौथे वरीय कुनलावुत वितिडसार्न से 12-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)