एमएसएमई की मदद के लिए सिडबी और उप्र सरकार ने मिलाये हाथ | SIDBI and UP govt join hands to help MSMEs

एमएसएमई की मदद के लिए सिडबी और उप्र सरकार ने मिलाये हाथ

एमएसएमई की मदद के लिए सिडबी और उप्र सरकार ने मिलाये हाथ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : September 17, 2020/4:28 pm IST

लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने उत्तर प्रदेश में कुटीर, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए पारितंत्र तैयार करने के मकसद से बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पत्र(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

सिडबी के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बैंक के प्रबंध उपनिदेशक मनोज मित्तल और एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने इस एमओयू पर दस्तखत किए।

सिडबी देश में एमएसएमई को वित्त पोषित करने वाला सबसे बड़ा बैंकिंग संस्थान है।

इस एमओयू के तहत सिडबी उत्तर प्रदेश में एमएसएमई के लिए पारितंत्र तैयार करने के मकसद से सरकार के साथ एक परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) संचालित करेगा। यह पीएमयू राज्य में एमएसएमई की दक्षता में वृद्धि के लिए जरूरी रास्ते तलाशने में राज्य सरकार की मदद करेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह पीएमयू राज्य में एमएसएमई के संगठित विकास और प्रगति की विस्तृत योजना भी तैयार करेगा।

सिडबी के प्रबंध उप निदेशक मनोज मित्तल ने कहा कि हम राज्यों में एमएसएमई के उत्थान की दिशा में काम कर रहे हैं और अब हमने राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर काम शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि सिडबी ने अब तक 11 राज्यों में विशेषज्ञ एजेंसी के रूप में पीएमयू का गठन किया है।

भाषा सलीम अर्पणा शरद

शरद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers