इस जिले में दोबारा खोले गए स्कूल, 62 शिक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव | Schools reopened in Nashik, 62 teachers found infected with corona virus

इस जिले में दोबारा खोले गए स्कूल, 62 शिक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव

इस जिले में दोबारा खोले गए स्कूल, 62 शिक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 4, 2021/7:15 pm IST

नासिक, चार जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय बाद कक्षा नौ से 12वीं तक छात्रों के लिये सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए। हालांकि ड्यूटी फिर से शुरू करने से पहले ही 62 शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

read more: वेब सीरीज में सिर्फ अश्लीलता… CM शिवराज को लिखी चिट्ठी में BJP विधायक ने कहा- अब दुष्परिणाम आ रहे सामने

जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नासिक ग्रामीण और शहर क्षेत्र में 1,324 स्कूलों में से लगभग 846 स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिये कक्षाएं शुरू की गईं।

read more: पूर्व महिला अधिकारी ने बेरोजगार युवाओं से की 20 करो…

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,21,579 छात्र स्कूल आए। स्कूल खोले जाने से पहले 7,063 प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों और 2,500 गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 62 प्रधानाचार्य तथा शिक्षक और 10 गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

 

 
Flowers