एनटीपीसी के मेजा जेवी संयंत्र की दूसरी इकाई का परिचालन 31 जनवरी से शुरू होगा | Second unit of NTPC's Meja JV plant to be operational from January 31

एनटीपीसी के मेजा जेवी संयंत्र की दूसरी इकाई का परिचालन 31 जनवरी से शुरू होगा

एनटीपीसी के मेजा जेवी संयंत्र की दूसरी इकाई का परिचालन 31 जनवरी से शुरू होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 29, 2021/5:32 am IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसके संयुक्त उद्यम मेजा उरजा निगम की 660 मेगावाट (मेगावाट) की दूसरी इकाई 31 जनवरी से व्यावसायिक रूप से चालू हो जायेगी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया, ‘‘स्वीकृत प्रावधानों और आवश्यक मंजूरियों के आधार पर मेजा तापीय विद्युत स्टेशन की 660 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई 33 जनवरी की सुबह से व्यावसायिक रूप से परिचालित घोषित की जाती है।’’

मेजा तापीय विद्युत स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और एनटीपीसी लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है।

इसके साथ, मेजा तापीय विद्युत स्टेशन और एनटीपीसी समूह की कुल वाणिज्यिक क्षमता क्रमशः 1,320 मेगावाट और 63,925 मेगावाट हो जायेगी।

एनटीपीसी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)