सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेजी | Sensex, Nifty gain marginally

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेजी

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 29, 2021/11:05 am IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बृहस्पतिवार को वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों के समाप्त होने के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ मामूली तेजी आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 840 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 32.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 14,894.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फिनसर्व रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक में भी मजबूती आयी।

दूसरी तरफ बजाज ऑटो, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और एल एंड टी आदि शेयरों में गिरावट रही।

रिलांयस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों के निपटान के बीच काफी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार ज्यादातर समय लाभ में बने रहे। शुरूआती कारोबार में मानक निफ्टी 15,000 के स्तर को पार कर गया था लेकिन वह उस स्तर को बरकरार नहीं रख पाया।’’

धातु, वित्तीय और औषधि कंपनियों को छोड़कर अन्य प्रमुख खंडों के सूचकांक नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो बढ़त में जबकि सोल नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरू में तेजी का रुख था।

इस बीच, वैश्विक तेल बाजार में मानक ब्रेंट क्रूड 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers