सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154 अंक टूटा, निफ्टी 47 अंक फिसला | Sensex loses 154 points in early trade, Nifty slips 47 points

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154 अंक टूटा, निफ्टी 47 अंक फिसला

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154 अंक टूटा, निफ्टी 47 अंक फिसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 14, 2021/4:32 am IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) इन्फोसिस, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स के शेयरों में भारी बिकवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 से अधिक अंक टूट गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 154.21 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 49,338.11 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47.45 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 14,517.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक के शेयर में सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में थे।

वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज ऑटो और कोटक बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 24.79 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 49,492.32 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 प्रतिशत के लाभ से 14,564.85 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।

भाषा अजय

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers