गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद दुकान में विस्फोट, दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल | Seven injured after a fire engulfs a shop in Maharashtra's Thane

गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद दुकान में विस्फोट, दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल

गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद दुकान में विस्फोट, दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 10, 2021/4:33 am IST

ठाणे, 10 जनवरी (भाषा) । महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दुकान में गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद हुये धमाके में दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग घायल हो गये । एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी ।

ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे वागले एस्टेट इलाके में ऑटो के कलपुर्जों की दुकान में आग लग गयी और इस आग ने पास के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया ।

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा- चुनाव के वक्त पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त कौन

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आरडीएमसी का एक दल भी वहां पहुंचा ।

उन्होंने बताया कि जब आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, उसी वक्त सिलेंडर में धमाका हो गया , इस घटना में सात लोग घायल हो गये । उन्होंने बताया कि घायलों में दो दमकलकर्मी भी शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि आग से दुकान पूरी तरह खाक हो गयी है ।

ये भी पढ़ें- किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी, भतीजे को बेटा बनाकर चाचा ने कराया

उन्होंने बताया कि आग पर रात ढाई बजे तक काबू पा लिया गया था । उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।