किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी, भतीजे को बेटा बनाकर चाचा ने कराया ट्रांसप्लांट, मुकर गए जमीन देने का वसीयतनामा करके | Cheating in the name of kidney transplant, Chacha transplanted by making nephew a son

किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी, भतीजे को बेटा बनाकर चाचा ने कराया ट्रांसप्लांट, मुकर गए जमीन देने का वसीयतनामा करके

किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी, भतीजे को बेटा बनाकर चाचा ने कराया ट्रांसप्लांट, मुकर गए जमीन देने का वसीयतनामा करके

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 9, 2021/6:07 pm IST

सरगुजाः अब तक आपने पैसों, जमीन और संपत्ति के ठगी के मामले तो खूब देखे और सुने होंगे, लेकिन सरगुजा में किडनी ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात ये कि किडनी की ठगी और किसी ने नही बल्कि सगे चाचा ने अपने भतीजे को अपना बड़ा बेटा बनाकर की है।

Read More: CG Ki Baat: धान संग्राम…पुराने वादों की दुहाई! कोशिश है किसानों के मुद्दे पर खुद को कैसे बड़ा हितैषी दिखाया जाए…

दरअसल राजेन्द्र धर दुबे की दोनों किडनियां खराब हो गई थी। ऐसे में डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी, लेकिन राजेंद्र धर दुबे के 2 बेटो और पत्नी ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए अपनी किडनी देने से मना कर दिया। इसके बाद राजेंद्र दुबे ने अपने भतीजे रविंद्र धर दुबे को अपना बड़ा बेटा बताते हुए किडनी ट्रांसप्लांट करा ली। इसके एवज में राजेंद्र धर दुबे ने रविंद्र धर दुबे को जमीन देने के साथ ही उसके बच्चों की परवरिश का आश्वासन दिया था, लेकिन जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट हुई वैसे ही राजेंद्र धर दुबे ने अपना वसीयतनामा चेंज करा लिया और साथ ही रविंद्र धर दुबे को कोई भी संपत्ति देने से मना कर दिया।

Read More: अवैध धंधे की संचालिका है राजधानी रायपुर की ये महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऐसे में किडनी देने के साथ ही संपत्ति से वंचित होने के कारण रविंद्र धर दुबे ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र धर दुबे और पत्नी कौशल्या दुबे सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है।

Read More: पुलिस परिवार के पंप पर पहली ग्राहक की गाड़ी में सीएम बघेल ने भरा पेट्रोल, मितान पुलिस पेट्रोल पंप का किया लोकार्पण

पीड़ित का यह भी कहना है कि राजेंद्र धर दुबे ने अपनी पत्नी के नाम की जमीन का वसीयतनामा खुद तैयार किया और उसके साथ धोखाधड़ी की है। ऐसे में यह अपने आप में पहला मामला होगा जब किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया होगा। अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाती है और इस मामले में क्या खुलासा होता है? लेकिन जिस तरह से किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर धोखाधड़ी की गई है, वह मामला गंभीर है और इसमें बड़ी गड़बड़ी को भी अंजाम दिया गया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 15 कोरोना मरीजों की मौत, 1014 नए संक्रमितों की पुष्टि

 

 
Flowers