शाकिब के हरफनमौला खेल से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया | Shakib's all-round game helped Bangladesh beat Zimbabwe

शाकिब के हरफनमौला खेल से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया

शाकिब के हरफनमौला खेल से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 18, 2021/4:02 pm IST

हरारे, 18 जुलाई (भाषा) अनुभवी शाकिब अल हसन की नाबाद 96 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने दूसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली।

शाकिब ने 109 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके लगाये। उन्होंने इससे पहले गेंदबाजी भी कमाल किया और 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाये।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ले माधेवेरे (56) की अर्धशतकीय पारी से नौ विकेट पर 240 रन बनाये। टीम के लिए कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भी 46 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए शरिफुल इस्लाम ने 46 रन देकर चार विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते समय बांग्लादेश लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा। टीम 39वें ओवर में 173 रन पर सातवां विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन मैन ऑफ द मैच शाकिब एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने मोहम्मद सौफुद्दीन (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 69 रन की अटूट साझेदारी कर पांच गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।

आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग 2020-2022 के तहत खेले जा रहे इस मैच में जीत से बांग्लादेश को 10 अंक मिले जिससे 11 मैचों में उसके 70 अंक हो गये और टीम तालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।

श्रृंखला का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers