बेलगावी हवाईअड्डे से एके-47 राइफल की गोली के साथ पकड़ा गया सैनिक, किया गया सेना के हवाले | Soldier caught with AK-47 rifle bullet from Belagavi airport handed over to army

बेलगावी हवाईअड्डे से एके-47 राइफल की गोली के साथ पकड़ा गया सैनिक, किया गया सेना के हवाले

बेलगावी हवाईअड्डे से एके-47 राइफल की गोली के साथ पकड़ा गया सैनिक, किया गया सेना के हवाले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 13, 2020/12:54 pm IST

बेंगलुरु,13 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी हवाईअड्डे पर एक सैनिक को एके-47 राइफल की एक गोली और ‘इंसास’ राइफल से दागी गई एक गोली के खाली खोखे के साथ पकड़ा गया। बाद में, उसे सेना के हवाले कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिपाही नायक सूबेदार को आगे की पूछताछ और कार्रवाई के लिए जिले में मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (एमएलआईआरसी) स्टेशन मुख्यालय को सौंप दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार शनिवार को बेलगावी के सांब्रा हवाईअड्डे पर कर्नाटक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (केएसआईएसएफ) के जवानों ने तलाशी के दौरान सैनिक के पास से गोली और गोली का खाली खोखा बरामद किया।

यह सैनिक जिले के अपने पैतृक गांव से छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर जा रहा था।

मरहल पुलिस थाने के निरीक्षक ने एमएलआईआरसी स्टेशन मुख्यालय को पत्र लिखकर कहा कि वह एके-47 राइफल की एक गोली और इंसास के एक खाली खोखे के साथ संबंधित सैनिक को उसके हवाले कर रहे हैं।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers