विदेशों में भाव चढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में तेजी, स्टॉक घटने से सरसों मजबूत | Soyabean, palmolein boom as prices climb abroad, stocks fall as mustard strengthens

विदेशों में भाव चढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में तेजी, स्टॉक घटने से सरसों मजबूत

विदेशों में भाव चढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में तेजी, स्टॉक घटने से सरसों मजबूत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : January 1, 2021/3:03 pm IST

नयी दिल्ली, 01 जनवरी (भाषा) मलेशिया, शिकागो में पॉम तेल और सोयाबीन का वायदा भाव चार प्रतिशत तक ऊंचा बोले जाने के बाद देश में कच्चे पॉम तेल और सोयाबीन डीगम का कांडला पहुंच भाव 50 से 100 रुपये क्विंटल तक चढ़ गया। उधर, स्टॉक सीमित रह जाने के बाद सरसों में भी 50 रुपये तक तेजी दर्ज की गई। हालांकि, मूंगफली तिलहन और मूंगफली तेल में फिलहाल भाव स्थिर रहे।

बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशों में सोयाबीन तेल, इसका बीज और सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) सभी के भाव चार से पांच प्रतिशत तक तेज बोले जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक सोयाबीन के दो बड़े उत्पादक देश अर्जेंटीना, ब्राजील में मौसम काफी शुष्क चल रहा हे। इसके साथ ही अर्जेंटीना में बंदरगाह पर श्रमिकों की हड़ताल के कारण माल के लदान- उतरान पर भी असर पड़ा है। यही वजह है कि शिकागो में सोयाबीन डीगम वायदा भाव चार प्रतिशत ऊंचा बोला गया। सोयाबीन डीगम का कांडला पहुंच भाव 100 रुपये बढ़कर 11,700 रुपये क्विंटल हो गया। डालर में इसका भाव 1,165 डालर प्रति टन तक बोला गया।

यही स्थिति मलेशिया में कच्चे पॉम तेल की है। मांग बढ़ने से कच्चा पॉम तेल मलेशिया में 1,055 डालर प्रति टन पर बोला जा रहा है।

सरकार ने कल (बृहस्पतिवार) कच्चा पॉम तेल और सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य भी घोषित कर दिये जिनमें हल्की वृद्धि की गई।

जानकारों का कहना है कि देश को खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता को कम कर घरेलू तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिये। आयात शुल्क कम करने के बावजूद विदेशों में भाव चढ़ जाने से आयात महंगा हो रहा है। घरेलू तेलों को बढ़ावा मिलने से आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा तो बचेगी ही तेल मिलों में काम बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बाजार में शुक्रवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 6,325 – 6,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,410- 5,475 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,550 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 – 2,180 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,915 -2,065 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,035 – 2,160 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,850 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,850 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,400 रुपये।

पामोलिन कांडला 10,500 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,625- 4,650 रुपये, लूज में 4,500- 4,525 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये

भाषा

महाबीर रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers