भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर जुर्माना | Sri Lanka fined for slow overpace in 2nd ODI against India

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर जुर्माना

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर जुर्माना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : July 22, 2021/9:03 am IST

कोलंबो, 22 जुलाई ( भाषा ) भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया ।

आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने जुर्माना लगाया । श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में लक्ष्य से एक ओवर पीछे रह गई थी ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने की दशा में प्रति ओवर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है ।

इसके साथ ही सुपर लीग अंकों की सूची में श्रीलंका को एक अंक गंवाना पड़ा ।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers