टाटा मोटर्स की एल्ट्रॉज का नया संस्करण पेश | Tata Motors introduces new version of Eltroj

टाटा मोटर्स की एल्ट्रॉज का नया संस्करण पेश

टाटा मोटर्स की एल्ट्रॉज का नया संस्करण पेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : November 7, 2020/8:21 am IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक एल्ट्रॉज का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 6.6 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके पेट्रोल इंजन मॉडल ‘एक्सएमप्लस’ में कई नए फीचर दिए गए हैं। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 17.78 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन है। यह ग्राहक को यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा देगा।

इसी के साथ कार के स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे नियंत्रण बटन, वॉयस अलर्ट, वॉयस के माध्यम से आदेश, रिमोट वाली चाबी इत्यादि सुविधाएं भी हैं।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘ हमें एक्सएमप्लस संस्करण के ग्राहकों के बीच एल्ट्रॉज के प्रति रूझान बढ़ाने पर भरोसा है।’’

एल्ट्रॉज को कंपनी ने जनवरी 2020 में पेश किया था। इसे वैश्विक स्तर पर कार सुरक्षा के मामले में पांच सितारा रेटिंग हासिल है।

भाषा शरद

शरद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers