सदन में गूंजा रिश्वत में महिला से सेक्स करने की डिमांड करने वाले पुलिस अधिकारी का मुद्दा, कहा था— पहले साथ गुजारो रात, फिर करेंगे बात | The issue of seeking 'asmat' of the complainant as bribe raised in the Assembly

सदन में गूंजा रिश्वत में महिला से सेक्स करने की डिमांड करने वाले पुलिस अधिकारी का मुद्दा, कहा था— पहले साथ गुजारो रात, फिर करेंगे बात

सदन में गूंजा रिश्वत में महिला से सेक्स करने की डिमांड करने वाले पुलिस अधिकारी का मुद्दा, कहा था— पहले साथ गुजारो रात, फिर करेंगे बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : March 15, 2021/9:08 am IST

जयपुर, 15 मार्च (भाषा) । राजस्थान पुलिस सेवा के एक अधिकारी द्वारा रिश्वत के रूप में परिवादी महिला से कथित रूप से उसकी ‘अस्मत’ मांगने का मुद्दा सोमवार को विधानसभा में उठा, जहां विपक्षी भाजपा के विधायकों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Read More News:  पश्चिम बंगाल सहित इन राज्यों में हार जाएगी भाजपा, सिर्फ असम में होगी जीत, NCP चीफ शरद पवार ने किया दावा

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जयपुर पुलिस आयुक्तालय की महिला अत्याचार अनुसंधान इकाई में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश बोहरा को रिश्वत के तौर पर कथित रूप से अस्मत मांगने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था।
Read More News: राजातालाब इलाके में चाकूबाजी, गोलू अंडा और डिक्कू वर्मा ने युवक को मारी चाकू, हुए फरार

सदन में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने शून्य काल में स्थगन प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया और इस घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने आरोपी अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सदन में मामला उठ जाने के बावजूद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जनता हमें माफ नहीं करेगी।
Read More News:  पश्चिम बंगाल सहित इन राज्यों में हार जाएगी भाजपा, सिर्फ असम में होगी जीत, NCP चीफ शरद पवार ने किया दावा

इस पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल इस मामले में सदन में बयान देंगे।

परिवादी महिला ने शिकायत दी थी कि उसके द्वारा दर्ज कराये गये बलात्कार सहित तीन प्रकरणों की जांच बोहरा द्वारा की जा रही है। परिवादी के अनुसार बोहरा ने उसके पक्ष में कार्रवाई के लिए पैसे मांगे और अन्तत: रिश्वत के रूप में उसकी ‘अस्मत’ की मांग की ।

 
Flowers