तेलंगाना में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत | Three people of same family killed as car collapses in canal in Telangana

तेलंगाना में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

तेलंगाना में नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 15, 2021/12:17 pm IST

करीमनगर (तेलंगाना), 15 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के जगतियाल जिले में सोमवार को एक कार के नहर में गिर जाने से 21 वर्षीय एक युवती और उसके माता-पिता की डूबकर मौत हो गई। महिला की मई में शादी होने वाली थी।

पुलिस ने बताया कि युवती का 18 वर्षीय भाई इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया क्योंकि समय रहते वह कार से बाहर कूद गया।

मृतकों की पहचान जगतियाल के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के. अमरेंद्र राव (50), उनकी पत्नी और बेटी श्रेया के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, श्रेया की शादी 21 मई को होने वाली थी और वे पास के जोगिनीपल्ली में अपने कुल देवता के मंदिर में पूजा करना चाहते थे।

चारों सुबह साढ़े चार बजे अपने घर से निकले लेकिन राव का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और वह एसआरएसपी नहर में गिर गई।

राव के पुत्र द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकला गया।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)