तुर्की के एजेंटों ने अमेरिका में रहने वाले उपदेशक के भतीजे को पकड़ा | Turkish agents catch nephew of us-based preacher

तुर्की के एजेंटों ने अमेरिका में रहने वाले उपदेशक के भतीजे को पकड़ा

तुर्की के एजेंटों ने अमेरिका में रहने वाले उपदेशक के भतीजे को पकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 31, 2021/4:00 pm IST

अंकारा, 31 मई (एपी) तुर्की के एजेंटों ने विदेश में चलाए गए अभियान में अमेरिकी में रह रहे उपदेशक फतेहुल्लाह गुलेन के एक भतीजे को पकड़ लिया है और उसे तुर्की ले आए हैं जहां उसपर मुकदमा चलाया जाएगा। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह खबर दी है।

‘अनादोलु’ एजेंसी ने खबर दी है कि सेलाहद्दीन गुलेन तुर्की में एक आतंकवादी संगठन का सदस्य होने के आरोप में वांछित था और उसे तुर्की की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी एआईटी ने एक अभियान में पकड़ लिया।

खबर में यह नहीं बताया गया है कि उसे कहां से पकड़ा गया या उसे कब तुर्की वापस लाया गया। माना जाता है कि फतेहुल्लाह का भतीजा केन्या में रहता था।

फतेहुल्लाह गुलेन के आंदोलन से संबंधित लोगों को जबरन देश वापस लाने की श्रृंखला में सेलाहद्दीन का मामला नया है। तुर्की सरकार ने 2016 में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए फतेहुल्लाह गुलेन के आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया है।

फतेहुल्लाह गुलेन तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के पूर्व सहयोगी हैं और अब अमेरिका में रह रहे हैं। उन्होंने तख्तापलट की कोशिश में शामिल होने के आरोप से इनकार किया है।

एपी

नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers