संयुक्त राष्ट्र ने अमीरात से लापता राजकुमारी के जीवित होने का प्रमाण मांगा | UN seeks proof of missing princess's survival from Emirates

संयुक्त राष्ट्र ने अमीरात से लापता राजकुमारी के जीवित होने का प्रमाण मांगा

संयुक्त राष्ट्र ने अमीरात से लापता राजकुमारी के जीवित होने का प्रमाण मांगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : February 19, 2021/5:10 pm IST

बर्लिन, 19 फरवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से यह साक्ष्य मांगा है कि करीब तीन साल से कैद में रखी गयी वहां की राजकुमारी जीवित हैं।

मानवाधिकारों मामलों के लिए उच्चायुक्त के जिनेवा स्थित कार्यालय ने कहा कि शेखा लतीफा बिंत मोहम्मद अल मखतूम का मामला बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र में यूएई के मिशन के साथ उठाया गया।

बीबीसी ने इस हफ्ते की शुरुआत में वह वीडियो जारी किया था जिसके बारे में शेखा लतीफा ने कहा था कि उसे दुबई के महल के अंदर एक बंद बाथरूम में रिकॉर्ड किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ थ्रोसेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने इस सप्ताह सामने आए विचलित करने वाले वीडियो के आलोक में स्थिति को लेकर अपनी चिंता जतायी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने शेखा लतीफा की मौजूदा स्थिति के बारे में अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया। हमने उनके जीवित होने का प्रमाण मांगा है।’’

राजकुमारी के मित्रों का कहना है कि वे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उन्होंने छह महीनों से एसएमएस का जवाब नहीं दिया है और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एपी अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)