यूएसआईएसपीएफ ने टीकों की आपूर्ति पर खर्च दोगुना करने की क्वॉड देशों की प्रतिबद्धता का स्वागत किया | USISPF welcomes quad countries' commitment to double spending on supply of vaccines

यूएसआईएसपीएफ ने टीकों की आपूर्ति पर खर्च दोगुना करने की क्वॉड देशों की प्रतिबद्धता का स्वागत किया

यूएसआईएसपीएफ ने टीकों की आपूर्ति पर खर्च दोगुना करने की क्वॉड देशों की प्रतिबद्धता का स्वागत किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 13, 2021/7:42 pm IST

वाशिंगटन, 13 मार्च (भाषा) अमेरिका में भारत केन्द्रित एक शीर्ष व्यापार समर्थक समूह ने कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिये टीकों की आपूर्ति पर खर्च दोगुना करने की क्वॉड नेतृत्व की प्रतिबद्धता का शनिवार को स्वागत किया।

‘क्वाड’ चार देशों- भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का एक समूह है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा तीन अन्य क्वॉड देशों के नेताओं ने शुक्रवार को टीकों के सुरक्षित, किफायती तथा प्रभावी उत्पादन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यस्थाओं को उबारने के लिये साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया था।

यूएस-इंडिया रणनीतिक एवं भागीदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने कहा कि क्वॉड समूह में शामिल देशों के नेताओं का पहला सम्मेलन वैश्विक अर्थव्यस्था के समक्ष इस समय मौजूद सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिये अभूतपूर्व सहयोग कायम करने का गवाह रहा।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers