एक्सिस बैंक में पुन: सार्वजनिक शेयरधारक बनेगी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, बोर्ड ने मंजूरी दी | United India Insurance to re-create public shareholder in Axis Bank, board approves

एक्सिस बैंक में पुन: सार्वजनिक शेयरधारक बनेगी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, बोर्ड ने मंजूरी दी

एक्सिस बैंक में पुन: सार्वजनिक शेयरधारक बनेगी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, बोर्ड ने मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 27, 2021/5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) एक्सिस बैंक ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को फिर से सार्वजनिक श्रेणी के निवेशक के रूप में वर्गीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

फिलहाल यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस प्रवर्तक श्रेणी में वर्गीकृत है।

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों से कहा कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रावधानों के तहत उसके प्रवर्तकों में से एक यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने खुद को पुन: सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में वर्गीकृत करने का 26 फरवरी 2021 को एक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया।

निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में उस पत्र पर विचार किया गया। निदेशक मंडल ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

निदेशक मंडल की मंजूरी को अभी शेयर बाजारों, नियामकीय प्राधिकरणों और बैंकों के शेयरधारकों की हरी झंडी मिलनी शेष है।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)