ओड़िशा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स | Western Coalfields to form joint venture with Odisha Mineral Development Corporation

ओड़िशा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स

ओड़िशा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : December 21, 2020/1:31 pm IST

नागपुर, 21 दिसंबर (भाषा) कोल इंडिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (डब्ल्यूसीएल) अधिकतम 7.5 करोड़ टन कोयला उत्पादन क्षमता हासिल करने के लिये ओड़िशा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ओएमडीसी) के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव आर मिश्रा ने यह भी कहा कि 2023-24 तक 20 और खदानें खाले जाएंगे। ये खदान 7.5 करोड़ टन से अधिक उत्पादन स्तर को बनाये रखेंगे।

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूसीएल ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर रायगढ़ जिले में पांच कोयला ब्लॉक को लेकर ओड़िशा मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी।

डब्ल्यूसीएल अधिकतम 7.5 करोड़ टन उत्पादन क्षमता की योजना बना रही है।

यहां एक कार्यक्रम में मिश्रा ने डब्ल्यूसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद तक की अपनी यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कोयला उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर चुनौतियों का भी जिक्र किया। इस मौके पर प्रेस क्लब की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया।

मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनका स्थान मनोज कुमार लेंगे।

फिलहाल कुमार डब्ल्यूसीएल के निदेशक (तकनीकी) हैं।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers