दलित युवक को जलाने का मामला केंद्रीय अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष ने की पीड़ित से मुलाकात बेहतर इलाज का दिया प्रस्ताव | A case of burning a Dalit youth The Deputy Chairman of the Central Commission appointed the victim Proposal for better treatment

दलित युवक को जलाने का मामला केंद्रीय अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष ने की पीड़ित से मुलाकात बेहतर इलाज का दिया प्रस्ताव

दलित युवक को जलाने का मामला केंद्रीय अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष ने की पीड़ित से मुलाकात बेहतर इलाज का दिया प्रस्ताव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 21, 2020/10:22 am IST

भोपाल । सागर में दलित धनप्रसाद को जलाने के मामले में केंद्रीय अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरगन ने की पीड़ित से मुलाकात कर कई तरह की सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें- ‘डंके की चोट पर कह रहा हूं, जिसको विरोध करना है करें, किसी हाल में …

केंद्रीय अनुसुचित आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरगन ने एसपी सागर को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री स्वेक्षानुदान से सहायता के दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-जब महिला पुलिसकर्मी ने DGP पर ही तान दी राइफल, कहा- हट जाइए नहीं तो…

आयोग की और से पीड़ित परिवार को 4 लाख की सहायता के साथ दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के लिए परिजनों को प्रस्ताव दिया है।