मौसी से ही दिल लगा बैठा युवक, समाज के डर से भागकर कर ली शादी, विरोध में परिजन और ग्रामीण | A young man, sitting with his maternal aunt, ran away for fear of society and married, family and villagers in protest

मौसी से ही दिल लगा बैठा युवक, समाज के डर से भागकर कर ली शादी, विरोध में परिजन और ग्रामीण

मौसी से ही दिल लगा बैठा युवक, समाज के डर से भागकर कर ली शादी, विरोध में परिजन और ग्रामीण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 5, 2021/4:18 pm IST

चतरा: दुनियाभर में प्रेम प्रसंग के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहे हैं। कुछ लोग कम उम्र में बहक कर प्यार के रास्ते में पड़ जाते हैं तो कुछ रिश्तों की सीमा पार कर शादी के बंधन में बंध जाते हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड से सामने आया है, जहां एक युवक ने रिश्ते में मौसी लगने वाली युवती से भागकर शादी कर ली। दोनों की शादी की बात सुनकर परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Read More: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बीजापुर हमले में घायल जवानों से फोन पर की बात, जाना हालचाल

मिली जानकारी के अनुसार मामला चतरा जिले के सदर प्रखंड के रक्सी गांव का है, जहां रहने वाला एक शख्स रिश्ते में मौसी लगने वाली युवती से दिल लगा बैठा। दोनों के बीच लगभग 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 2 अप्रैल को दोनों ने शादी करने की ठान ली और भागकर शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने एक रिश्तेदार यहां रात गुजारी।

Read More: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: नक्सली प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर अमित शाह से कहा- किस किस से बदला लेंगे? 28 नक्सलियों की मौत की बात कबूली

वहीं, दूसरी ओर दोनों की शादी की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और समाज के लोग परिवार और नवदंपति के विरोध में उतर आए। इस बात की जानकारी मिलते ही नवदंपति छिपते-छिपाते थाने पहुंचे। थाने में दोनों के परिजनों को बुलाया गया और समझाइश दी गई, जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए। दोनों पक्षों की उपस्थिति में एक बॉन्ड भरवाकर उनके सुखमय जीवन का आशीर्वाद देकर घर भेज दिया।

Read More: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: दिल्ली वापसी से पहले अमित शाह ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता से फोन पर की बात, परिवार को दिया सांत्वना