एडमिशन में भी मंदी का दौर, बिजली बिल बचाने इस यूनिवर्सिटी में लगाये जाएंगे सोलर पैनल | Admission also slowed down Solar panels will be installed in this university to save electricity bills

एडमिशन में भी मंदी का दौर, बिजली बिल बचाने इस यूनिवर्सिटी में लगाये जाएंगे सोलर पैनल

एडमिशन में भी मंदी का दौर, बिजली बिल बचाने इस यूनिवर्सिटी में लगाये जाएंगे सोलर पैनल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : September 5, 2019/2:19 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटियों में एक जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी अब हर माह बिजली बिल पर खर्च होने वाले लाखों रुपये बचाने जा रही है। ये विश्वविद्यालय जल्द सोलर एनर्जी से रोशन होने जा रहा है। दरअसल रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के हाल में हुए बंटवारे के बाद जहां यूनिवर्सिटी में छात्रों की संख्या का ग्राफ गिरा है।

ये भी पढ़ें- ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्र…

विश्विद्यालय की आय में भी करीब 17 करोड़ रुपये की कमी हुई है। ऐसे में इन तमाम बातों और हर माह आने वाले साढ़े सात लाख रुपये के बिजली के बिल को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ईसी सदस्यों के साथ हुई मीटिंग में फैसला किया कि यूनिवर्सिटी में सोलर पैनल लगाया जाए।

ये भी पढ़ें- सीएम बघेल ने रमा जोशी को दी 1 लाख की मदद, 10 हजार देने पर अफसरों को…

आरडीविवि प्रशासन ने सोलर एनर्जी पैनल लगाने के लिए फाइल को परीक्षण के लिए उच्च शिक्षा विभाग के पास भेजा था, जहां से राजभवन में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में RDVV को ग्रीन कैम्पस बनाने के लिहाज से सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना सम्बंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। फ़ाइल में राजभवन की मुहर लगते ही तीन माह के अंदर विवि के सभी भवन सोलर एनर्जी से रोशन होने लगेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/LEh601G1YwM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers