छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल को लेकर एडवायजरी जारी, दल की पहचान और फसलों को इनसे कैसे बचाए.. जानिए | Advisory on grasshopper party in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल को लेकर एडवायजरी जारी, दल की पहचान और फसलों को इनसे कैसे बचाए.. जानिए

छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल को लेकर एडवायजरी जारी, दल की पहचान और फसलों को इनसे कैसे बचाए.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 26, 2020/6:31 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मध्यप्रदेश में टिड्डी दल के हमले के बाद छत्तीसगढ़ में इसे लेकर एडवायजरी जारी की गई है। किसानों को टिड्डी दल के बारे में जानकारी दी गई है। टिड्डी की पहचान किस तरह की जाए और इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया गया है।

पढ़ें- देवेंद्र नगर, भाटापारा के आसपास का इलाका होगा कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना मरीज मिलने के बाद कलेक्…

किसानों को चेताया गया है कि टिड्डी एक बार में फसल चट कर देता हैं। इसकी पहचान है कि ये चमकीले पीले रंग और लंबे होते हैं। फसल के उपर ये चादर के जैसे दिखाई पड़ते हैं। फसलों को इनसे शोर मचा कर और फ्लेम थ्रोवर से बचाया जा सकता है।

पढ़ें- रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए युवक ने लगाई फांसी, आइसोलेशन वार्…

प्रशासन ने फसलों को इनसे बचान के लिए छिड़कने वाली दवाओं के नाम भी जारी किए हैं। टिड्डियों का जीवनकाल 40 से 85 दिन का होता है। इनके अंडों को नष्ट करने गहरी जुताई करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि टिड्डी दल की जानकारी और उपाय ही बचाव का विकल्प है।