दोहरे बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 8 मीडिया कर्मियों सहित 40 लोगों की मौत | Afghanistan Blast:

दोहरे बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 8 मीडिया कर्मियों सहित 40 लोगों की मौत

दोहरे बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 8 मीडिया कर्मियों सहित 40 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 1, 2018/3:39 am IST

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दो आत्मघाती बम धमाके से दहल गया है। दो धमाकों में करीब 40 लोगों की मौत हो गई। पहला धमाका शशदरक में किया गया जहां अफगानिस्तान की खुफिया सेवा विभाग मौजूद। आत्मघाती ने खुद को उड़ाकर धमाका किया, यहां नाटो कार्यालय के साथ कई विदेशी दूतावास स्थित हैं। काबुल हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। 

पहले धमाके की गूंज शांत नहीं हुई थी की दूसरा धमाका कांधार इलाके में कार बम विस्फोट से किया गया। जिसमें कुछ पत्रकारों के साथ मदरसे के 11 छात्रों की मौत गई। कांधार हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। 

ये भी पढ़ें- कर्नाटका चीफ मिनिस्टर रैली के दौरान भरपूर नींद लेते हुए ,देखे वीडियो

ये भी पढ़ें- लालू की एम्स से छुट्टी, रिम्स जाते समय पुलिस पर भड़के!

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बम धमाकों की निंदा की है। साथ ही मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट किया है, वहीं अमेरिकी राजदूत जॉन बास ने भी ट्वीट कर इस घटना को निंदनीय बताया। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers