रियल लाइफ में 'पैडमैन' बने अक्षय कुमार, कोरोना संकट के दौरान जरूतमंद महिलाओं को देंगे सैनिटरी पैड्स | Akshay Kumar now comes forward to provide sanitary pads and kits to the female daily wage workers

रियल लाइफ में ‘पैडमैन’ बने अक्षय कुमार, कोरोना संकट के दौरान जरूतमंद महिलाओं को देंगे सैनिटरी पैड्स

रियल लाइफ में 'पैडमैन' बने अक्षय कुमार, कोरोना संकट के दौरान जरूतमंद महिलाओं को देंगे सैनिटरी पैड्स

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 12:47 AM IST, Published Date : December 4, 2022/12:47 am IST

मुंबई: कभी खिलाड़ी, कभी आर्मी मैन तो कभी पैडमैन के रुप में लोगोें को अपनी फिल्मों के माध्यम से अलग-अलग संदेश देने वाले अक्षय कुमार रियल लाइफ में ‘पैडमैन’ बन गए हैं। जी हां ये बात आपको भले ही मजाक लगे, ले​किन ये बात सच है, इस बात का खुलासा खुद अक्ष्य कुमार ने किया है। बता दें कि अक्षय जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड देने की मुहिम से जुड़े हैं। ‘समर्पण’ नाम का एनजीओ एफाईसीसी के साथ मिलकर रोजाना मुंबई में जरूतमंद महिलाओं को 10,000 सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करा रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में श्रमिकों के लिए बिस्किट और पानी की होगी व्यवस्था, सीएम बघेल ने दिए निर्देश

अक्षय ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘एक अच्छे काम के लिए आपके सपोर्ट की जरूरत है। कोविड में पीरियड्स नहीं रुकते, मुंबई की जरूरतमंद महिलाओं को पैड्स मुहैया करवाने में मदद कर करें, हर दान मायने रखता है।’

Read More: कोरोना की जद में आए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा! लक्षण दिखने के बाद हुए अस्पताल में भर्ती

एनजीओ की फाउंडर डॉ. रूमा भार्गवा ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, ‘भारत में केवल 42% महिलाएं ही पैड का इस्तेमाल करती हैं, इसके कई कारण हो सकते है जैसे खरीदने में असमर्थ, उपलब्धता की कमी, मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरुकता की कमी।’

Read More: मलाइका अरोड़ा रोज लेती है विटामिन डी थेरेपी, वीडियो शेयर कर बताया- सेहत के लिए कितना जरूरी

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों की नौकरी चली गई है। अक्षय उन सभी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अक्षय ने सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन में 45 लाख डोनेट किए हैं। टाइम्स ऑफि इंडिया से बातचीत में अमित बहल, सीनियर जॉइंट सैक्रेट्री, सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन ने अक्षय कुमार द्वारा किए गए 45 लाख रुपये के डोनेशन की न्यूज को कंफर्म किया है।

Read More: CM भूपेश बघेल ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- बिना तैयारी के लॉकडाउन किए, करोड़ों लोग प्रभावित हुए

 

 
Flowers