अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने रद्द की 5 ट्रेनें , साथ ही बदले कुछ के रूट | Amritsar Train Accident:

अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने रद्द की 5 ट्रेनें , साथ ही बदले कुछ के रूट

अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने रद्द की 5 ट्रेनें , साथ ही बदले कुछ के रूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 21, 2018/8:02 am IST

अमृतसर । रावण दहन के दौरान हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने रविवार को 5 ट्रेनें रद्द  करने के साथ ही साथ 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं।इसके साथ ही साथ  8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम रेलवे फाटक के पास रावण दहन देखने गए 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भारतीय रेलवे मरम्मत और रखरखाव को ध्यान में रखकर यह बदलाव किया है।

 

ये भी पढ़ें –आजाद हिंद फौज की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने लालकिले से फहराया तिरंगा

ज्ञात हो कि  रविवार को 12460 अमृतसर-नई दिल्ली, 14681 नई दिल्ली से जालंधर, 12054 अमृतसर-हरिद्वार, 12053 हरिद्वार-अमृतसर, 12411 चंडीगढ़-अमृतसर, 12412 अमृतसर-चंडीगढ़, 14506 नांगल धाम से अमृतसर, 14505 अमृतसर से नांगल धाम, 64521 अंबाला कैंट से लुधियाना पैसेंजर और 64524 लुधियाना से अंबाला कैंट पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल किया गया है.इसी के साथ इन ट्रेनों को  शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया जिसमें 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 01707 जबलपुर-अटारी स्पेशल, 64523 अंबाला कैंट-लुधियाना पैसेंजर, 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 01708 अटारी-जबलपुर स्पेशल और 64522 लुधियाना-अंबाला कैंट पैसेंजर है। 

ये भी पढ़ें –भाजपा की 12 सीटों के लिए दूसरी सूची भी तैयार, कांग्रेस में देर रात तक मंथन, ऐलान जल्द

वहीं कुछ  ट्रेनें के  रूट में बदलाव किया गया है  जिसमें 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ. 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, 12484 अमृतसर-कोचुवेलि एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12926 अमृतसर-बांद्रा एक्सप्रेस, 11058 अमृतसर-लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस, 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस, 12903 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, 18101 टाटा-जम्मू और 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस है। 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers