#AYODHYAVERDICT : फैसले के बाद हिंदू—मुस्लिम एकता को कायम रखने का संकल्प, अब एक दूजे के त्यौहार में शामिल होंगे दोनों संप्रदाय के लोग | #AYODHYAVERDICT: After the verdict, resolve to uphold Hindu-Muslim unity, people of both sects will join a couple festival

#AYODHYAVERDICT : फैसले के बाद हिंदू—मुस्लिम एकता को कायम रखने का संकल्प, अब एक दूजे के त्यौहार में शामिल होंगे दोनों संप्रदाय के लोग

#AYODHYAVERDICT : फैसले के बाद हिंदू—मुस्लिम एकता को कायम रखने का संकल्प, अब एक दूजे के त्यौहार में शामिल होंगे दोनों संप्रदाय के लोग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 9, 2019/2:17 pm IST

गरियाबंद। अयोध्या राम जन्म भूमि के फैसले के बाद प्रशासन ने जो कढ़ाई दिखाई थी वह आज पूरी तरह से निर्मूल साबित हुई। प्रातः शांति समिति की बैठक के बाद जैसे ही फैसला आया, कहीं कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई बल्कि सभी समाज के लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया । आज संध्या 5:00 बजे स्थानीय विश्राम गृह में हिंदू भाइयों के आमंत्रण पर मुस्लिम समाज एवं अन्य समाज के लोगों के साथ अधिकारीगण भी इस अवसर पर पहुंचे थे। जहां पर मुस्लिम भाइयों ने भी हिंदू भाइयों को इस फैसले की खुशी में मिठाइयां खिलाई। तो वही हिंदू भाइयों ने भी सभी मुस्लिम भाइयों का ससम्मान आदर करते हुए उनका भी मुंह मीठा कराया और भविष्य में भी इसी तरह के प्यार व स्नेह का वायदा किया।

यह भी पढ़ें —तीन दिनों तक मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध, राम मंदिर पर फैसले के बाद एहतियातन अलर्ट जारी

वहीं इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में होने वाले त्योहारों में दोनों समाज मिलकर के चलेंगे और तिरंगा चौराहे पर एक विशाल तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। आज प्रातः से ही पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन अयोध्या के फैसले के बाद अनहोनी को लेकर सक्रिय रहा लगातार फ्लैग मार्च एवं शांति समिति की बैठक के बाद लगातार जिले पर नजर रखी गई किंतु सारी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई।

यह भी पढ़ें — बिजली बिल न पटाने पर कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मारपीट कर वापस जुड़वाया कनेक्शन, 5 गिरफ्तार

आज स्थानीय विश्राम गृह में हिंदू- मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौड़ शामिल हुए। जिसमें मुस्लिम समाज से अलारख भाई वरिष्ठ अधिवक्ता साबिर भाई, युनूस वकील, हाफिज जाफर साहब इब्राहिम भाई के साथ ही हिंदू रक्षा मंच से मनोज खरे, हरीश भाई ठक्कर ललित पारख पार्षद संदीप सरकार ऋतिक सिन्हा मुकेश पान्डे गुल्लू रोहरा ने मिठाईयां खिला बधाई दी।

यह भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष ने अयोध्या फैसले और कांग्रेस के दिल्ली आंदोलन स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया, भाजपा ने भी अपना आंदोलन किया रद्द

वहीं इस अवसर पर हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष मनोज खरे ने कहा यह फैसला कोई जीत हार का नहीं है भूमी विवाद का था । इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों की ओर से रज्जू भाई मेमन ने कहा कि यह न्यायालय का फैसला है और सही फैसला है इसका सभी पालन करेंगे। कहीं कोई विवाद या रंजो गम नहीं है। उन्होंने इस फैसले को लेकर हिंदू भाइयों को बधाई दी। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि कल होने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हिंदू भाई तिरंगा चौक पर स्टाल लगा उनका मुंह मीठा कराएंगे और जुलूस में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें — राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय का बयान, लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन निर्णय सुखद

वहीं आगामी हिंदू भाइयों के त्यौहार में मुस्लिम भाई भी स्टाल लगा उनके जुलूस और उनके कार्यक्रमों में शामिल होंगे । साथ ही तिरंगा चौक पर आगामी रविवार को विशाल तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। इस अवसर पर नगर के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा और विशाल त्योहार के रूप में इस कार्यक्रम को मनाएंगे उक्त निर्णय सभी ने एक स्वर से प्रशंसा की।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/YVi9tVJktQ8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers