बैट्समैन ने ​सचिन के सिर पर बैट से किए वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 49 रन पर सचिन ने पकड़ा कैच तो खफा हुआ बल्लेबाज | Batsman hit VAT on Sachin's head, hospitalized in critical condition, Sachin caught catches on 49 runs, then the batsman was upset

बैट्समैन ने ​सचिन के सिर पर बैट से किए वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 49 रन पर सचिन ने पकड़ा कैच तो खफा हुआ बल्लेबाज

बैट्समैन ने ​सचिन के सिर पर बैट से किए वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 49 रन पर सचिन ने पकड़ा कैच तो खफा हुआ बल्लेबाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 5, 2021/6:51 am IST

ग्वालियर। क्रिकेट मैच में कैच पकड़ने पर बल्लेबाज ने फील्डर पर बैट से हमला कर दिया। बल्लेबाज 49 रन बना चुका था। 50 पर पहुंचने से पहले ही वह कैच आउट हो गया। इससे वह खफा हो गया। उसने फील्डर के सिर में बैट से कई वार ​कर दिए। सिर में बैट लगने से फील्डर बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के 24 घंटे बाद भी फील्डर को होश नहीं आया है। वह जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है।

ये भी पढ़ें: गुजरात के पूर्व डीजीपी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख

घटना शनिवार दोपहर 12 बजे मेला ग्राउंड की है। घटना के बाद परिजन सीधे उसे अस्पताल लेकर भागे। रविवार को देर रात हुई FIR के बाद मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ द्विपक्षीय संबंधों की बहाली चाहता है पाकिस्तान हॉकी म…

पुलिस के मुताबिक विवेक पारासर यहां एक निजी कंपनी में जॉब करता है। साथ ही गोला का मंदिर वनखंडेश्वर कॉलोनी में किराए से रहता है। उसका भाई सचिन पारासर क्रिकेट खेलने के लिए गया था। दोपहर 12 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो विवेक, सचिन को देखने पहुंचा। जिस समय वह वहां पहुंचे तो उसका भाई मैच खेल रहा था। इसी समय संजय पालिया बल्लेबाजी कर रहा था। वह 49 रन पर खेल रहा था। तभी सचिन ने उसका कैच पकड़ लिया। इससे संजय इतना खफा हुआ कि वह गालियां देने लगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2021 जर्सी का अनावरण लाइव शो में

सचिन ने विरोध किया तो संजय बैट लेकर उस पर टूट पड़ा। खेल-खेल में वह हत्या के प्रयास तक उतर आया। उसने सचिन के सिर में इतने बैट मारे कि वह वहीं बेहोश हो गया। जब तक उसका भाई बचाने पहुंचा हमलावर भाग गया। सचिन के सिर से खून बह रहा था। गंभीर हालत में उसे जयारोग्य हॉस्पिटल के ICU में उसे भर्ती किया गया है। जिसके बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस ने संजय पालिया के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।