बिलासपुर के इन तीन केंद्रों में APL वालों को नहीं लगेगा टीका, BPL और अंत्योदय का टीकाकरण जारी रहेगा | Bilaspur: Vaccine for 18+ APL, BPL and Antyodaya to be vaccinated

बिलासपुर के इन तीन केंद्रों में APL वालों को नहीं लगेगा टीका, BPL और अंत्योदय का टीकाकरण जारी रहेगा

बिलासपुर के इन तीन केंद्रों में APL वालों को नहीं लगेगा टीका, BPL और अंत्योदय का टीकाकरण जारी रहेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 11, 2021/5:22 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश के युवाओं में वैक्सीन को लेकर जागरूकता आई है। जिसके चलते बीते दिनों से टीकाकरण के लिए युवाओं की भीड़ लग रही है। इस बीच वैक्सीन की कमी भी हो रही है। आलम यह है कि आज बिलासपुर के तीन टीकाकरण केंद्रों में 18+ एपीएल वालों का वैक्सीनेशन स्थगित कर दिया है।

Read More News: टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

हालांकि बीपीएल और अंत्योदय वालों का टीकाकरण जारी रहेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन वर्गों में टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके चलते 18+ एपीएल को आज टीका नहीं लगाया जाएगा। बिलासपुर के तीन केंद्रों में एपीएल वालों के लिए आवंटित वैक्सीन खत्म होने के बाद टीकाकरण स्थगित ​कर दिया।

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

शहरों में लग रही भीड़, गांवों में फैली अफवाह

कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में जागरूकता आई है। यहीं कारण है कि राजधानी रायपुर समेत, दुर्ग, बिलासपुर में कोरोना का टीका लगाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर अफवाह का माहौल बना हुआ है। अलग-अलग गांवों में वैक्सीन को लेकर अलग-अलग बातें हो रही है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण धीमी रफ्तार से बढ़ रही है।

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

 
Flowers