कैग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा, दो विभागों की 110 परियोजनाएं पूरी नहीं होने से 3 गुना बढ़ी लागत | CAG's press conference revealed, 110 projects of two departments increased 3 times in cost

कैग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा, दो विभागों की 110 परियोजनाएं पूरी नहीं होने से 3 गुना बढ़ी लागत

कैग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा, दो विभागों की 110 परियोजनाएं पूरी नहीं होने से 3 गुना बढ़ी लागत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : November 29, 2019/9:12 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। महालेखाकार पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में चल रही योजनाओं की स्थिति और वर्तमान में उसकी लागत के बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें- इन नगरीय निकायों में 21 को मतदान, 24 को आएंगे नतीजे.. देखिए

पाटिल के मुताबिक-

मार्च 2018 तक लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग में 110 परियोजनाएं पूरी नहीं हुई है।

42 परियोजनाओं की शुरुआती लागत 1702.07 से 3 गुना बढ़कर 4545.33 करोड़ पहुंच गई

लेकिन अब तक योजनाएं पूरी नहीं हो सकी है

13 PSU को उनके ऑडिट न किये जाने के बाद भी राज्य सरकार ने करीब 9500 करोड़ दिए

महालेखाकार ने कंपनी एक्ट के तहत इन कंपनियों के बंद हो जाने का अंदेशा जताया

6990 का कम रेवेन्यू जमा हुआ

जीएसटी से राज्य का राजस्व कम हुआ है

पब्लिक सेक्टर में पैसे लगाने से 1400 करोड़ का नुकसान

1500 करोड़ अब भी भूमि अधिग्रहण का पड़ा है

ये ब्लॉकेज ऑफ फण्ड है

पढ़ें- कांग्रेस का हमला, कहा- प्रज्ञा ठाकुर जैसे आतंकियों का हमारी संसद मे…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8ibqbDX5smg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>