केंद्र सरकार का अर्धसैनिक बलों को एक और तोहफा, बढ़ाया जवानों का भत्ता | Central Government Another gift for paramilitary forces allowance extended for jawans

केंद्र सरकार का अर्धसैनिक बलों को एक और तोहफा, बढ़ाया जवानों का भत्ता

केंद्र सरकार का अर्धसैनिक बलों को एक और तोहफा, बढ़ाया जवानों का भत्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 24, 2019/10:54 am IST

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों को एक और तोहफा दिया है। गृह मंत्रालय ने रविवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के इंस्पेक्टर और ऊपर के पद के अधिकारियों को दिए जाने वाले रिस्क व हार्डशिप अलाउंस में बढ़ोतरी की घोषणा की।

घोषणा के अनुसार सीएपीएफ के इंस्पेक्टर का भत्ता 9700 से बढ़ाकर अब 17300 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है। जबकि अधिकारियों को मिलने वाला भत्ता 16900 से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया गया है। इसमें कश्मीर के 11 जिलों और नक्सल प्रभावित 8 जिलों में तैनात अर्धसैनिक बल शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की संघ पदाधिकारयों के साथ बैठक, मीटिंग को रखा गया गोपनीय 

इससे पहले केंद्र सरकार ने पुलवामा हमले के बाद अर्धसैनिक बलों के सभी कर्मियों को दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू क्षेत्रों पर हवाई यात्रा करने की मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार द्वार हवाई यात्रा की मंजूरी के इस फैसले से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी करीब 780,000 कर्मचारी लाभांवित होंगे।

 
Flowers