ड्रोन के इस्तेमाल से 59 जुआरी गिरफ्तार, 27 बाइक, 3 कार और 50 मोबाइल जब्त | CG News:

ड्रोन के इस्तेमाल से 59 जुआरी गिरफ्तार, 27 बाइक, 3 कार और 50 मोबाइल जब्त

ड्रोन के इस्तेमाल से 59 जुआरी गिरफ्तार, 27 बाइक, 3 कार और 50 मोबाइल जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 9, 2018/4:56 am IST

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पंडरिया राज महल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें कई सरकारी कर्मचारियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई में सबसे दिलचस्प रहा कबीरधाम जिला पुलिस की कार्रवाई का तरीका।

पढ़ें- सुरेश रैना के साथ रहना पड़ा भारी, महेश गागड़ा और 9 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस

जिसने ड्रोन के माध्यम से जुआरियों का एग्जेक्ट लोकेशन हासिल किया और जुआ खेलते हुए वीडियो फुटेज भी बनाए। फिर जब कन्फर्म हो गया, तो मौके पर पूरी टीम ने एक साथ दबिश दी। एसपी लाल उमेंद सिंह के निर्देशन में एएसपी महेश्वर नाग, डीएसपी आशीष, अजीत ओगरे और बेताल भी शामिल थे। जिन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से कई एंगल से ये देख लिया कि जुआ राजमहल में खेला जा रहा है, जिसके बाद चारों ओर से घेराबंदी कर कार्रवाई की।

पढ़ें- ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में गरजेंगे अमित शाह, रोड शो के बाद जनता को करेंगे संबोधित

पुलिस के दबिश देते ही मुख्य आरोपी अमर राज सिंह फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने 59 लोगों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 11 लाख दो हजार से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। इसके अलावा 27 बाइक, 3 कार और 50 मोबाइल भी जब्त किया गया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट व 151 के तहत कार्रवाई की गई है। 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers